आईएवी कार्यकर्ता रविवार को सौपेंगे ज्ञापन
बाड़मेर।

इण्डिया एगेस्ट वाइलेन्स के संयोजक मुकेष बोहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के नोटिफिकेषन संख्या एफ - 1/609/एलएजी/49 में बूचड़खाने, पषुओं का कत्ल, मांसादि का विक्रय करना स्पष्ट रूप से कानूनन बंद हैं।
चन्द्रप्रकाष छाजेड़ ने बताया कि आईएवी के कार्यकर्ता इस आषय का ज्ञापन राज्यपाल व मुख्यमंत्री को फैक्स एवं नगरपरिषद सभापति उषा जैन को ज्ञापन सौंपकर पर्युषण पर्व तक पूर्ण रूप से हिंसात्मक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग करेगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें