सोनिया गांधी को एम्स से मिली छुट्टी

नई दिल्ली। लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर वोटिंग के दौरान सीने में दर्द की तकलीफ होने की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में दाखिल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एम्स के निदेशक आर सी डेका ने बताया कि गांधी को रात करीब डेढ़ बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि गांधी ने रविवार को कुछ दवाएं ली थी। इन दवाओं से रिएक्शन हो जाने की वजह से उन्हें बेचैनी और सरदर्द की तकलीफ हुई। एम्स के चिकित्सकों के मुताबिक गांधी की हालत ठीक है और वह सहज महसूस कर रही है।
सोमवार को संप्रग सरकार के महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा के बाद वोटिंग के दौरान संप्रग अध्यक्ष कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री सैलजा के साथ सदन से अचानक उठकर चली गई। किसी की समझ नहीं आ रहा था कि संप्रग अध्यक्ष बीच में किस वजह से सदन से बाहर निकल गई लेकिन कुछ ही देर बाद स्पष्ट हुआ कि उन्हें सीने के दर्द के कारण एम्स भेजा गया है। इससे पहले गांधी ने दिन में इस विधेयक में बहस में पार्टी का नेतृत्व करते हुए भाषण भी दिया।
भाषण के दौरान उनके चेहरे पर अस्वस्थता तो झलक रही थी लेकिन किसी का इस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गांधी एकाध दिन पहले से अस्वस्थ महसूस कर रही थी और चिकित्सकों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी अगस्त 2011 में विदेश गई थी और उनका आप्रेशन हुआ था। उसके बाद भी वह चेकअप कराने के लिए विदेश गई हैं।
गांधी के बीमार होने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने एम्स का रूख कर लिया। सबसे पहले उनकी पुत्री प्रियंका गांधी और उनके पति राबर्ट वाड्रा एम्स पहुंच गए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, व्यालार रवि सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल सहित कई बडे कांग्रेसी नेता एम्स पहुंचे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें