पूल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में आशीष भूतड़ा रहे प्रथम
जैसलमेर, 12 अगस्त। 
ओजस्व एन्टरटेनमेन्ट क्लब व श्रीराम को सोसायटी के सौजन्य से जैसलमेर में पहली बार टेबल गेम स्नूकर व पूल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता श्रीमान शिवेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में इस प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त रविवार को हुआ। 
कल्ब के मैनेजर ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता आयोजन 4 अगस्त को हुआ था इस प्रतियोगिता में कुल 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनके मध्य 17 मेच खेले गये। स्नूकर व पूल में श्री आशीष भूतड़ा ने अपने प्रतिद्वन्दि खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए ट्राॅफी पर कब्जा किया। इसी के साथ उप विजेता जयप्रकाश खत्री रहे।
व्यास ने बताया कि श्रीराम कोपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री कैलाश गिरी के सहयोग से इस प्रतियोगिता को सफलतम रूप से शुरू किया गया था। इसी के साथ कल्ब के सदस्य अमित केवलिया, विजय वैष्णव, कपिल गोयल, अमित व्यास, अनुप सिंह, जयकिशन जोशी, रवि जावा, आनन्द सिंह एवं अन्य सदस्यों का भी भरपुर सहयोग रहा।
इसी के साथ कल्ब के संयोजक गिराज व्यास ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आगे ओर भी आयोजित की जावेगी, ताकि खिलाड़ियों को प्रत्सोहन मिल सके एवं वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जाकर जैसलमेर जिले का नाम रोशन करें।
मैनेजर व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरीत कर उनका प्रोत्साहन बढ़या व कैलाश गिरी ने भरोसा दिलाया कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग उनकी तरफ से किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top