बाड़मेर में स्मैक का कारोबारी पिस्टल समेत गिरफ्तार
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने शहीद सर्किल पर नशे के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल मय मैगजीन , 40 ग्रांम अफीम का दूध ,18 ग्राम स्मैक करीबन ग्यारह हजार रूपए नकद बरामद किये हैं। बाड़मेर में इस आरोपी महताब सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासी आकोड़ा के द्वारा लम्बे समय से नशे की खेप लाने की आशंका जताई जा रही हैं। आरोपी को सदर थानाधिकारी ओम प्रकाश उज्ज्वल, हडुमान राम, कानिस्टेबल कंवरा राम मय टीम द्वारा पकड़ा गया हैं। आरोपी के कब्जे से बिना नम्बरी नई बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के अनुसार पुलिस गम्भीरता से इस मामले की पड़ताल कर रही हैं और आरोपी के इस कार्य में उसके सहयोगियों और दुसरे पहलुओ को भी जांचा जा रहा हैं। स्मैक के बाड़मेर में कारोबार की शुरुवात काफी समय पहले से हो गई थी। जिले में लम्बे समय से नशे के कारोबारी पुलिस की आँखों में धुल झोंक कर नशे का कारोबार करने में व्यस्त हैं लेकिन अब तक पुलिस इस सम्बन्ध में कोई बड़ी कार्रवाई करने से बचती आई हैं। बाड़मेर शहर में युवा स्मैक और अफीम के सेवन में लगे हैं लेकिन कोई भी इस और बड़ी कार्रवाई करता नहीं दिख रहा था लेकिन पुलिस ने आज अफीम के एक कारोबारी को पकड कर बड़ी सफलता हासिल की है जिससे कई राज खुलने के आसार है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें