विद्यालय परिसर बना बगीचा, अलग अलग किश्म के 117 पेड़ लगाए
बाड़मेर 12 अगस्त। 
कहते है मेहनत करने वालो को फल अवश्य मिलता है, अध्यापको एवं छात्रो ने कड़ी मेहनत कर विद्यालय परिसर में अलग अलग किश्म के 117 पौधो को लगाया, बल्कि उन्हे पनपाकर पेड़ बना दिया। नतिजन आज विद्यालय परिसर बगीचा बन गया है। जिले के बायतु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत भीमड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयोणी मेघवालों की ढाणी में अध्यापक रामदेव भामा व हरीराम ने कड़ी मेहनत करके पिछले 4-5 साल में नीम, करूज, आंवला, शीशम, खजूर, खेजड़ी, इमली, गेन्दा, सफेदा, पीलिया, मेहन्दी, अनार, सदाबहार, केवड़ा, गुगल, नीम्बु, मोरपंखी, गुड़हल सफेद, लाल, पीला, रातरानी, चमेली, गुलाब, बनासपति सहित 250 पौधे लगाए गए। इन पौधो को विद्यालय के छात्रो को सहयोग लेते हुए आज 117 पेड़ पनप गए है। विद्यालय परिसर में इन पेड़ो की वजह से पर्याप्त छाया तथा उचित पर्यावरण बना हुआ है। पिछले 4-5 साल की मेहनत से विद्यालय आज एक बगीचे का रूप लिए हुए है। इस विद्यालय परिसर में छात्रो को सकुन मिलता है। अध्यापक रामदेव भामा की मेहनत से विद्यालय में वृक्षारोपण कर उन्हे पनपाकर पेड़ बनाने के लिए उपखण्ड स्तर पर सम्मानित भी किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top