विधायक ने जड़ा तहसीलदार को चांटा
कोटा।
अजय आहूजा नगर में उडिया बस्ती के परिवारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया को लेकर शनिवार को लोगों ने न्यास के दस्ते पर पथराव किया। वहां पहुंचे विधायक भवानी सिंह राजावत ने नगर विकास न्यास के तहसीलदार गोविंदलाल कारपेंटर के थप्पड़ मार दिया।
उसके समर्थकों ने न्यास के कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की। घटनाक्रम के अनुसार नगर विकास न्यास का दस्ता वहां अवैध रूप से रह रहे परिवारों से मकान खाली करने पहुंचा था। इसी बीच लोगों ने विधायक को सूचना दे दी, कुछ देर में भीड़ एकत्र हो गई। यहां एक व्यक्ति ने करोसिन छिड़कछव् आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस उसे गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई। लोगों ने न्यास के दस्ते पर पथराव भी किया। इसके बाद दस्ता लौट आया। इसके बाद तहसीलदार ने भवानीसिंह राजावत और उनके समर्थकों के खिलाफ अनंतपुरा थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया।
जनता ने मारा चांटा
'न्यास के अघिकारी-कर्मचारी वहां रह रहे लोगों से जबरन मकान खाली करवा रहे थे। मैने तहसीलदार के चांटा नहीं मारा। भीड़ में से किसी और ने थप्पड़ मारा। न्यास के कर्मचारी उन्हें घर से बेदखल कर रहे थे।'-भवानी सिंह राजावत, विधायक
कायरतापूर्ण हरकत
'न्यास ने उडिया बस्ती के लोगों को बसाने के लिए शानदार पुनर्वास योजना बनाई, लेकिन यहां कुछ लोगों ने 15-16 आवासों पर अनाघिकृत कब्जा कर लिया था। राजावत गलत कार्यो में ही साथ देते आए हैं। उन्होंने तहसीलदार के चांटा मारकर घोर कायरतापूर्ण हरकत की है। इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी ही कम हैं। न्यास इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'
-रविन्द्र त्यागी, अध्यक्ष नगर विकास न्यास
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें