दौसा में छात्रों के दो गुटों में हिंसक संघर्ष, मंत्री के घर को भी नहीं छोड़ा
दौसा।
पथराव और फायरिंग में रोडवेज बस के चालक सहित चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसक छात्रों ने शहर की इंदिरा कॉलोनी सहित आसपास के घरों में घुसकर भी उत्पात मचाया और महिलाओं के साथ बदसलूकी की।
पुलिस के अनुसार पीजी कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे नारेबाजी कर रहे छात्रों के दो गुटों में से एक ने बेरिकेडिंग तोड़ दी। इससे दूसरे गुट के छात्र भड़क गए और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
मौके पर तैनात पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस बीच एक जीप संघर्षरत छात्रों के बीच घुस गई और कई छात्रों को टक्कर मार दी। इससे छात्र और भी हिंसक हो गए। उन्होंने जीप में बैठे चार लोगों की पिटाई कर दी। हालात अनियंत्रित होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दिए।
मंत्री के घर में घुस कर तोडफ़ोड़ : आक्रोशित छात्रों ने करीब चार बजे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा के इंदिरा कॉलोनी स्थित घर में घुस गए और जमकर तोडफ़ोड़ की। मंत्री के परिजनों ने एक कमरे में बंद होकर जान बचाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें