मुखी थार छात्रसंघ के जिला मंत्री मनोनीत
बाड़मेंर
थार छात्र संघ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर ने तरूण मुखी को जिला मंत्री मनोनीति किया है। तामलोर ने बताया कि तरूण मुखी छात्र राजनीति के अनुभवी है एवं विभिनन मुद्दो पर सघर्ष कर छात्र हित एव समाज हित के कार्य किए है। तामलोर ने कहा कि मुखी के संगठन में आने से संगठन को नई मजबूती मिली है तथा आगामी छात्र संघ चुनावों में संगठन अपनी मजबूती दिखाएगा। संगठन इस सत्र जिले की सभी सीटों पर अपना प्रत्याषी उतारकर चुनाव लड़ेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top