विश्व हिन्दू परिषद् का विशाल धरना एवं प्रदर्शन कल
बाड़मेर
विहिप के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने बताया कि अयोध्या में 84 कोसी पद यात्रा को रोके जाने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद्, जिला शाखा बाड़मेर द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने सोमवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक विशाल धरना दिया जायेगा।
11-12 जून 2013 को केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल ने हरिद्वार में पूज्य संतों द्वारा 84 कोसी परिक्रमा का प्रस्ताव पास किया था। जिसमें 20 दिन में 40 पारम्परिक पड़ाव यात्रा में आते हैं। उक्त 84 कोसी पद यात्रा में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 संत आकर वापिस चले जाते। अगले दिन दूसरे 200 संत पद यात्रा में शामिल होते। इसी प्रकार यह क्रम 20 दिन में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो जाता। परन्तु उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा अयोध्या को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया जो कि एक अन्यायपूर्ण कार्रवाई है।
इस घटना को लेकर भारत के समस्त साधु-संतों एवं हिन्दुओं में भारी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस घिनौनी कार्रवाई के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद् बाड़मेर में 2 घंटे का धरना देकर अपना विरोध प्रकट करेगी एवं जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जायेगा।
इस धरने में बाड़मेर जिले की समस्त सातों तहसीलों से विहिप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। चेलाराम सिंधी ने समस्त हिन्दूवादी संगठनों एवं आम जन से धरने में आने की अपील की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें