एबीवीपी की जीत पर मनाई खुषी
बाड़मेर, -
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री रमेषसिंह ईन्दा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने बाड़मेर के पीजी काॅलेज अध्यक्ष छगन मेघवाल,उपाध्यक्ष जगदीष राजपुरोहित, महासचिव राजेन्द्र वडेरा, कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष सोनू कंवर राठौड़, उपाध्यक्ष डिम्पल खौरवाल, महासचिव भावना चैधरी, सयुक्त सचिव पूजा राठी के एबीवीपी से जीतने पर युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने गांधी चैक पर फटाखें फोड़कर एक दूसरे का मुंह मिठाकर कर खुषी का ईजहार किया। युवा मोर्चा ने एबीवीपी के सातों प्रत्यासियों को तहे दिल से बधाई दी। छात्रहितों के लिए सदैव तत्पर रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रमेषसिंह ईन्दा ने बताया कि पुरे राजस्थान में एबीवीपी ने अपनी जीता का परचम लहरा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान का नौजवान युवा विरोधी काग्रेस की इस सरकार को उखाड़कर राजस्थान में भाजपा का कमल खिलायेेगा।
एबीवीपी के प्रति युवाओं ने इन चुनावों जो आस्था जताई है उनके लिए उनका हार्दिक आभार इस अवसर पर दिग्गविजयसिंह चूली, स्वरूपसिंह भाटी, ओमप्रकाष भाटी, अनवरसिंह बंधड़ा, सवाई चावड़ा, जितेन्द्र फुलवारिया, कैलाष जायडू, दलाराम जांगिड़, ओमप्रकाष विष्नोइ, कनैहल्या लाल जीनगर, भैराराम सुथार, जगमाल राजपुरोहित प्रेम सेन, आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें