इस बार बहनें रात में बांधेंगी राखी 
बाड़मेर 
पूर्णिमा के दो दिन होने के चलते इस बार रक्षाबंधन पर्व को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोग पंडितों व ज्योतिषाचार्य से यही पूछने में लगे हुए हैं कि आखिर कब रक्षाबंधन का सही मुहूर्त है। पंडितों के मुताबिक श्रवण नक्षत्र युक्त पूर्णिमा 20 अगस्त को होने से शास्त्र सम्मत इसी दिन श्रावणी उपाकर्म एवं राखी बांधना शुभ है। 20 अगस्त को दिन भर भद्रा होने से 21 को उदियात पूर्णिमा तिथि में भी श्रावणी के साथ राखी बांधी जा सकेगी। 

20 को रात पौने नौ बजे तक भद्रा 
पंडि़त प्रेम श्रीमाली के अनुसार 19 अगस्त की शाम को श्रवण नक्षत्र लगेगा, जो 20 अगस्त की दोपहर 1.39 तक रहेगा। इसी दिन सुबह 10.21 पर पूर्णिमा लग जाएगी, जो श्रवण नक्षत्र युक्त होगी, लेकिन इसी के साथ भद्रा भी लग जाएगी, जो रात 8.45 बजे तक है। इस कारण दिन भर राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है, लेकिन रात में राखी बांधी जा सकेगी। 

21 को सुबह एक घंटे पूर्णिमा 
पंडि़त श्रीमाली के अनुसार 21 अगस्त को पूर्णिमा धनिष्ठा नक्षत्र में है। रक्षाबंधन में पूर्णिमा तिथि त्रिमुहूर्ता होना जरूरी है। इसके लिए सूर्योदय बाद करीब ढाई घंटे पूर्णिमा अनिवार्य है। 21 को पूर्णिमा सूर्योदय 6.10 से सुबह 7.15 बजे तक है। इसलिए एक दिन पूर्व रक्षाबंधन पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है। 
20 अगस्त को राखी के मुहूर्त 
: लाभ : रात 8.45 से 9.40 बजे तक 
: अमृत : 11 से 11.31 बजे तक 
: शुभ : 11.31 से 12:56 बजे तक 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top