तांत्रिक से पीछा छुडाने की गुहार की सुरक्षा बल जवान के जवान  ने 
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र अनर्गत माडपुरा बरवाला गांव निवासी अणदाराम अपने बुजुर्ग पिता के सहारे अपने बच्चो व पत्नि को छोड़ कर सीमा की सुरक्षा के लिए जम्मू के बारामुल्ला मे अपनी सेवाये दे रहा है। लेकिन जवान के परिवार को सहारा देने की बजाय माडपुरा बरवाला निवासी तांत्रिक बिंजाराम ने अपनी तंत्र विधा के जाल मे इस कद्दर फंसाया की उसके परिवार से उसकी मेहनत की कमाई के पिछले दस वर्षो से लाखो रुपये हड़प लिये।


देश के लिए अपने प्राणो की बाजी लगाने वाले जवानो के परिवार के साथ तांत्रिक किस कद्दर अपने तंत्र विधा का उपयोग कर उन्हे परेशान करते है। इसका एक उदहारण देखने को मिला बाड़मेर जिले के माडपुरा बरवाला मे जहां देश की सीमा की सुरक्षा करने के लिए जम्मू के बारामुल्ला मे तैनात बीएसएफ के हेड कास्टेबल अणदाराम के परिवार को एक तांत्रिक ने इतना परेशान किया की अपनी तंत्र विधा से उसके परिवार से लाखो रुपये हड़प लिये और अब हजारो रुपये नही देने पर उसके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली।
 

.नागाणा थाना क्षेत्र के माडपुरा बरवाला गांव निवासी अणदाराम अपने बुजुर्ग पिता के सहारे अपने बच्चो व पत्नि को छोड़ कर सीमा की सुरक्षा के लिए जम्मू के बारामुल्ला मे अपनी सेवाये दे रहा है। लेकिन जवान के परिवार को सहारा देने की बजाय माडपुरा बरवाला निवासी तांत्रिक बिंजाराम ने अपनी तंत्र विधा के जाल मे इस कद्दर फंसाया की उसके परिवार से उसकी मेहनत की कमाई के पिछले दस वर्षो से लाखो रुपये हड़प लिये।
जवान के मुताबिक तांत्रिक परिवार को धमकिया देता रहा की अगर किसी को इस बात की भनक लगने दी तो पूरे परिवार को तहसनास कर दुंगा अब तांत्रिक की मांग इतनी बढ गयी है की उसके बुजुर्ग पिता व परिवार देने मे असहमति जताई। जिससे नाराज होकर तांत्रिक ने उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। पूरा परिवार इतना परेशान हुआ की मजबुरन परिवार ने सीमा पर तैनात जवान को घटना से अवगत करवाया। अपने परिवार की वैदना सुनकर जवान अपने घर पहुंचा जहां परिवार की स्थिति देखकर उसके पांवो तले जमीन खिसक गई। अब इस पीड़ित सैनिक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई की उसके परिवार को तांत्रिक के कहर से निजात दिलाई जाये

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top