प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 24 अगस्त को
जयपुर।
राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेजों के छात्रसंघ चुनाव 24 अगस्त को हो सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को इसका संकेत दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि उनके मुताबिक 24 अगस्त को ये चुनाव कराए जा सकते हैं। जल्द ही आघिकारिक तौर पर यह तिथि घोषित की जा सकती है।
विधान परिषद के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। विधान परिषद का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ है। अब उसी अनुरूप सभीको इसमें सहयोग भी करना चाहिए। भारतीय फौजियों पर पाकिस्तान के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है। लेकिन इस विषय पर भी कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं। ऎसे हालात में उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। गहलोत ने यहां यूपीए सरकार की विदेश नीति की तारीफ भी की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें