आसाराम बापू का सत्संग 8 अगस्त को, कल निकलेगी वाहन रेली
बाड़मेर-
आसाराम बापू का सत्संग 8 अगस्त को स्थानीय आदर्ष स्टेडियम नेहरू नगर में । यह एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न होगा । प्रथम सत्र सुबह 8ः30 बजे से व दूसरा सत्र दोपहर 3ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। श्री योग वेदांत सत्संग आयोजन समिति द्वारा दर्षन सत्संग कार्यक्रम हेतु जोरो से तैयारिया की जा रही है। सैकड़ो सेवादार इस सत्संग आयोजन की सेवा में जुटे हुए हैं, साथ ही संत आषाराम बापू आश्रम की विषेष मार्गदर्षक टीम, मार्गदर्षन हेतु बाड़मेर पहुच चुकी हैं। सत्संग आयोजन समिति द्वारा सत्संग में सेवाओं का सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न सेवा समितियो का गठन किया गया हैं। जिसमें प्रचार सेवा समिति, पार्किंग सेवा समिति, स्वागत समिति, पंडाल सेवा समिति, सुरक्षा सेवा समिति आदि इन सभी सेवा समितियों ने सेवा कार्य को पूर्णता प्रदान करने हेतु रूपरेखा तैयार कर सेवाओं को जल्द ही पूर्ण करने में जुुटी है। षहर के प्रमुख स्थानों व मुख्य मार्गो पर संत आषाराम बापू के चित्रों वाले होर्डिंग लगाये गये हैं। सुसजित प्रचार वाहनों द्वारा गाँव-गाँव सत्संग का प्रचार किया जा रहा हैं। इस सत्संग कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगो में भारी उत्साह देखा जा रहा हैं। इस सत्संग कार्यक्रम में पहुचने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओं के सत्संग श्रवण हेतु बैठने के लिए विषाल पंडाल की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही विषाल व्यासपीठ को सुसज्जित कर तैयार किया जायेगा, जहाँ पर बैठकर संत श्री आषारामजी बापू सत्संग अमृत का पान कराएँगे। दूर तक बैठेे श्रद्धालुओं को बापू के दर्षन आसानी से हो सके इस हेतु सत्संग पंडाल के बीच-बीच में मेगा स्क्रीन भी लगायी जाएगी। साथ ही सत्संग स्थल पर साहित्य सेवा, वाहन पार्किंग सेवा के साथ ही अत्यंत आवष्यक सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इन मो. नं. 9636303004, 9829165664,9414383683 पर सेवा उपलब्ध हैं।
आज दोपहर 3 बजे से वाहन रैली निकाली जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें