भादू ने सुनी जन समस्याएं
बाड़मेर: 
भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने मंगलवार को चवा एवं आदर्ष चवा को गांवों का दौरा कर आमजन से समस्याएं सुनी। भादू ने बताया कि चवा एवं आदर्ष चवा को पेयजल योजना से अभी तक नहीं जोड़ा गया हैं। किसानों के न तो किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं जा रहे है और न ही कोई ऋण दिया जा रहा हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा में डाॅक्टर नहीं होने के कारण मरीजों को बाड़मेर आना पड़ता हैं। सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में विषयाध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। बाड़मेर से चवा तक बनी नई सड़क की सही गुणवता नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। कांग्रेस के साढ़े चार साल के कार्यकाल में चवा ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं हुआ हैं। भादू ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार आने पर इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जायेगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top