प्रतापगढ़ जिले में 26 से मनेगा ‘आधार सप्ताह समारोह’
प्रतापगढ़, 18 अगस्त/प्रतापगढ़ जिले में आगामी 26 से 30 अगस्त तक ‘आधार सप्ताह समारोह’ आयोजित किया जाएगा । इसके अन्तर्गत आधार दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता एवं आधार रैली के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बताया कि सप्ताह के दौरान प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर होने वाली आधार दौड़ में जिले के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, जन प्रतिनिधिगण एवं प्रतापगढ़वासी भाग ले सकते हैं। इसके सफल संचालन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने, दौड़ के प्रतिभागियों के लिए आधार टी-शर्ट एवं आधार केप के वितरण का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) के निर्देशन में किया जाएगा।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
इसमें प्रतापगढ़ जिले के सभी सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। यह दो चरणों में होगी। पहले चरण में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) से कहा गया है कि प्रथम चरण की प्रश्न सीरिज सभी स्कूलों के प्राचार्य को उपलब्ध कराएं तथा यह चरण आधार सप्ताह से पूर्व संपन्न करा लें।
द्वितीय एवं अंतिम चरण की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिलास्तर पर होगी। साठ मिनट समयावधि की इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान से संबंधित 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नपत्रकों की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का पैनल बनाया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता
प्रतापगढ़ जिले के सभी सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी स्कूलों के छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकेंगे। इसके विषयों में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के निष्पादन के लिए एक विशिष्ट पहचान की आवश्यकता, आम आदमी के लिए आधार की उपयोगिता, आधार एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, राजस्थान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधार पंजीयन वृद्धि के विभिन्न तरीके, राजस्थान के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधार पंजीयन के विभिन्न तरीके तथा भविष्य में गरीबी उन्मूलन में आधार की भूमिका शामिल हैंं। इन विषयों पर शब्द सीमा एक हजार शब्दों की निर्धारित है। निबंध मौके पर ही लिखा जाएगा तथा इसके लिए तख्ती एवं पेन विद्यार्थियों को साथ लाने होंगे।
आधार रैली
प्रतापगढ़ जिले के सभी पांचवीं से आठवीं कक्षा के स्कूली बच्चों के लिए आधार रैली होगी। दोनों जिला शिक्षा अधिकारी स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसमें आधार के नारे लिखी तख्तियाें, आधार फ्लेक्स, बैनर, पम्पलेट एवं स्कूली बच्चों के लिए अल्पाहार सामग्री उप निदेशक-जिला ई गवनेर्ंस सेल प्रतापगढ़ द्वारा की जाएगी।
ये रहेंगे पारितोषिक
आधार सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतिस्र्धाओं में अव्वल रहने वालों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें आधार दौड़ में प्रथम को 11 हजार, द्वितीय को 7 हजार तथा तृतीय को500 और 10 प्रतिभागियों को 500 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार तथा तृतीय को 2 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि दोनों ही स्पर्धाओं में 10-10 जनों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने इन आयोजनों के लिए प्रतापगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। लाहोटी ने आधार सप्ताह के सभी आयोजनों को आशातीत सफलता देने के लिए सभी तैयारियां बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास हजार की धनराशि मंजूर
प्रतापगढ़, 18 अगस्त/जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने एक आदेश जारी कर धरियावद तहसील अन्तर्गत हीरावतों का आक्या निवासी जीवली मीणा(29 वर्ष) की मृत्यु पर उनके पति शंकर मीणा को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। श्रीमती जीवली की इसी वर्ष 14 मार्च को टिमरू के पेड़ से डाली टूट जाने की वजह से नीचे गिर जाने से मृत्यु हो गई थी।
हरित राजस्थान की समीक्षा बैठक बुधवार को
प्रतापगढ़, 18 अगस्त/जिला पर्यावरण समिति एवं हरित राजस्थान कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित बैठक जिला कलक्टर रतन लाहोटी की अध्यक्षता में 21 अगस्त, बुधवार को मध्याह्न 12 बजे मिनी सचिवालय मेें आयोजित होगी। समिति के सदस्य सचिव, उप वन संरक्षक डॉ. रामलाल विश्नोई ने बताया कि इसमें हरित राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के अन्तर्गत पौधारोपण व बीजारोपण की समीक्षा की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें