21 लाख रूपए लेकर भागते दिखा CCTV में
जोधपुर।
राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) के कर्मचारियों को चकमा देकर शातिर चोर 21 लाख रूपए लेकर फरार हो गया। शहर के जालौरी गेट स्थित बैंक ब्रांच के सामने शनिवार सुबह की इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर छानबीन शुरू कर दी। हालांकि,वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के कल्याणपुर की बैंक के दो कर्मचारी शहर के जालौरी गेट स्थित ब्रांच से 21 लाख रूपए लेकर जा रहे थे। बैंक के बाहर खड़ी कार में कर्मचारी जैसे ही बैठे एक बदमाश ने रूपए थामे कर्मचारी को आवाज लगाते हुए बैंक मैनेजर के बुलाने की बात कही। कर्मचारी रूपए कार में ही छोड़ बैंक में चला गया और पीछे से चोर ने रूपए पार कर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है लेकिन पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला कोई एक शख्स ही था।
सीसीटीवी फुटेज में भागता दिखा चोर
जानकारी के अनुसार 21 लाख रूपए लेकर फरार होने की घटना की खबर के तुरंत बाद असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर चंचल मिश्रा मौके पर पहुंचे और बैंककर्मियों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर भागता नजर आया लेकिन चोर का हूलिया साफ नहीं दिखने से उसकी पहचान में मदद नहीं मिल पाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें