भारत ने विदेश में पहली बार 5-0 से जीती सीरीज 
बुलावायो। 
India vs Zimbabweभारत ने जिंबाब्वे को पांचवें वनडे में सात विकेट से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रंखला 5-0 से जीत ली। इसके साथ ही भारत ने विदेशी धरती पर पहली बार इस अंतर से सीरीज जीती है। भारत की जीत के नायक लेग स्पिनर अमित मिश्रा बने, जिन्होंने 48 रन पर 6 विकेट लिए। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व इरफान पठान के नाम यह रिकॉर्ड था। 
भारत ने मेजबान के दिए 164 रन के लक्ष्य को सिर्फ 34 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इण्डिया की ओर से ओपनर शिखर धवन (41), आंजिक्य रहाणे (50) और खब्बू रविन्द्र जडेजा (48 नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेलीं। इस मैच में भी ओपनर चेतेश्वर पुजारा नाकाम रहे और पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज जार्विस को 2 और वॉलर को एक सफलता मिली। 
इससे पूर्व भारत ने अमित मिश्रा की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को फिर छोटे स्कोर पर रोक दिया। विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप का इतिहास रचाने के लिए भारत को 50 ओवर में 164 रन बनाने का लक्ष्य मिला। 
गेंदबाजी के हीरो रहे मिश्रा ने 8.5 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटके। उनके अलावा मोहित शर्मा, उनादकत, जडेजा और शमी को एक-एक सफलता हासिल हुई। 
जिम्बाब्वे की टीम से बल्लेबाजी में केवल विलियम्स ही चल पाए। उन्होंने 65 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। उनके अलावा मसकदजा ने 32 रन बाए। जिम्बाब्वे के बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे पानी मांगते नजर आए। 
धीमी शुरूआत के बाद जिम्बाब्वे को उनदकत ने पहला झटका लिया। कीपिंग कर रहे दिनेश कार्तिक ने सिबंदा का कैच लपक उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया। 
जिम्बाब्वे का स्कोर अभी 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था कि टीम ने चौथा विकेट भी गंवा दिया । यह सफलता रविंद्र जडेजा के नाम रही। जडेजा ने मसकदजा को 32 रन पर ढेर किया। 
अमित मिश्रा ने खाता खोलते हुए वॉलर का विकेट लिया और भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद मिश्रा ने चिगमबुरा, मुतॉम्बोडजी, विलियम्स, विटोरी और मुशांग्वे का पत्ता काटा।
भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदेशी धरती पर पहली क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया में आज दो बदलाव किए गए हैं, लेकिन जम्मू-कशमीर के स्पिनिंग ऑलराउंडर से डेब्यू का मौका छिन गया है। 
बदलाव के बारे में कोहली ने बताया कि अंबति रायुडु की जगह अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। 
दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने व्हाइट वॉश से बचने के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। प्रॉसपर उत्सेया, सिकंदर रजा, माइकल चिनॉय और टेंडई चत्रा को आज आराम दिया गया है। इनकी जगह कायल जारविस, टिमिसेन मरूमा, नतसई मुशांग्वे और टिनोटेंडा मुतॉम्बोडजी को टीम में शामिल किया गया है। 
टीमें
जिम्बाब्वे - हैमिल्टन मसकदजा, वसु सिबंदा, ब्रेंडन टेलर (कप्तान), सीन विलियम्स, मैलकॉम वॉलर, टिमिसेन मरूमा, एल्टन चिगमबुरा, टिनोटेंडा मुतॉम्बोडजी, नतसई मुशांग्वे, ब्रेन विटोरी, कायल जारविस 
इंडिया - शिखर धवन,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, अजिक्या रहाणे, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जयदेव उनदकत

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top