1.17 लाख के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार
बाड़मेर
कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक लाख रुपए से ज्यादा राशि के साथ ताश पत्ती भी बरामद किए गए। कोतवाल कैलाशचंद मीणा ने आदर्श स्टेडियम के पीछे महावीर नगर स्थित एक किराए के मकान पर दबिश दी। जहां से अरविंद पुत्र चंपालाल तातेड़ निवासी कल्याणपुरा, धर्मेंद्र पुत्र मोहनलाल बोथरा व कपिल पुत्र मिश्रीमल छाजेड़ दोनों निवासी जैन न्याति नोहरे की गली, संजय पुत्र बंशीलाल बोहरा निवासी प्रतापजी की प्रोल और रामसिंह पुत्र उत्तमसिंह रावणा राजपूत निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से एक लाख 17 हजार दो सौ रुपए बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस को मकान से पूर्व में क्रिकेट मैच पर लगाए गए करीब 40 लाख रुपए की सट्टे का हिसाब भी मिला। क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाली दो अटैची मशीन भी जब्त की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें