घोड़ी से उतारकर दूल्हे से मारपीट का मामला दर्ज 
बाटाडू/बाड़मेर
दूल्हे को घोड़ी से उतार कर उसके साथ मारपीट करने एवं बारातियों को धमकाने का मामला गिड़ा थाना में दर्ज हुआ है। 
परेऊ निवासी गोपीचंद पुत्र नाथुचंद सोनी ने गिड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके भतीजी की 13 जुलाई को शादी थी। समारोह में दुल्हा सोहुआलिया शेरगढ़ निवासी जगदीश पुत्र आईदान राम सोनी बस स्टैंड से घोड़ी पर बैठ परेऊ आ रहा था। उस दौरान बोलेरो में आए दुर्गपालसिंह, समंद्रसिंह सहित छह अन्य एकराय होकर आए तथा दूल्हे के साथ मारपीट कर उसे घोड़ी से गिरा दिया। हमलावरों के हाथों में लाठियां, तलवार एवं पिस्तौल थी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top