बच्चे की रिहाई के लिए 7 लाख की फिरौती
भरतपुर।
जिले से सोमवार को लापता हुए एक छह वर्षीय बालक ने परिजनों को गुमनाम पत्र भेज कर अपहरणकर्ताओं ने सात लाख रूपए की फिरौती मांगी है। पुलिस सूत्रों ने इस तहर के पत्र को लेकर अनभिज्ञता प्रकट की है लेकिन जानकर लोगों का कहना है कि बालक को मुक्त करने की एवज में बदमाशों ने परिजनों ने सात लाख रूपए मांगे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश कुमार का कहना है कि लापता हुए बालक को आज चार दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बालक की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश में मथुरा और आगरा जिले में कई स्थानों पर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी और अभी भी तलाश जारी है।
उत्तर भारत में सरसों की सबसे बड़ी मण्डी भरतपुर के व्यापारियों ने बुधवार को इस घटना के विरोध में अपना कारोबार बंद रखा और सभा कर पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। बालक को ढूंढ़ने की मांग को लेकर गुरूवार को भी मण्डी पूर्णतया बंद है जिससे मण्डी में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरतलब है कि आढ़तिया शरद खण्डेवाल का छह वर्षीय पुत्र प्रयांशु उर्फ नन्नू सोमवार शाम को बाजार में किराने की दुकान पर सुपारी लेने गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें