कटारिया ने कुशल वाटिका के विद्यालयों का किया अवलोकन
बाड़मेर।
राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने आज प्रातः कुशल वाटिका के विद्यालयों का अवलोकन किया।
एम.वी.सी. स्कूल के सचिव रतनलाल संखलेचा ने बताया कि प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया ने रात्रि विश्राम कुशल वाटिका में ही किया एवं वहां पर विभिन्न जिनालयों के दर्शन वंदन कर जनता की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात् बाड़मेर जैन समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट कर राजनीतिक बिन्दुओं पर गुप्त मंत्रणा की।
गुरूवार को प्रातः 10 बजे कुशल वाटिका के विद्यालयों का अवलोकन कर वहां अध्ययनरत बच्चों एवं अध्यापकों से वार्तालाप कर शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन के बारे में जानकारी ली। अवलोकन के पश्चात् कटारिया ने विद्यालयों की व्यवस्थाओं की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की।इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर कटारिया का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर कटारिया के साथ रतनलाल बोहरा, रतनलाल संखलेचा, सज्जनराज मेहता, मोहनलाल संखलेचा, ललित बोथरा, प्रकाश बोथरा, भूरचन्द संखलेचा, खेतमल तातेड़, प्रकाश बोहरा सहित जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें