मेट्रो ट्रेन में अश्लील हरकतें,वीडियो लीक
नई दिल्ली।
अगर केन्द्रीय कंट्रोल रूम से इतने बड़े स्केल पर लीकेज हुआ है और यह सही है तो डीएमआरसी को शर्मिदगी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि यह निजता का मुद्दा है। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अश्लील वीडियो लीक होने का ठीकरा सीआईएसएफ पर फोड़ा है।
उनका कहना है कि सीसीटीव फुटेज की निगरानी का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है। सीआईएसएफ के महानिदेशक राजीव ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ निगरानी एजेंसी हैं। डीएमआरसी डाटाबेस को नियंत्रित करती है जिसमें सीसीटीवी फुटेज जाते हैं,इसलिए अश्लील वीडियो की लीकेज डीएमआरसी के स्तर पर हुई होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें