गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए राघवजी 
भोपाल। 
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पूर्व वित्त मंत्री राघवजी कभी भी गिरफ्तारी हो सकते हैं। गिरफ्तारी के डर से वह गायब हो गए हैं। राघवजी सोमवार सुबह बेटी और पत्नी के साथ कार से विदिशा से भोपाल के लिए निकले थे लेकिन सूखी सेवनिया के बाद से उनकी लोकेशन नहीं मिल रही। उनका फोन भी बंद है। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए राघवजी गायब हो गए हैं। 
यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरने के बाद पार्टी ने राघवजी का साथ छोड़ा फिर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई। सोमवार सुबह राघवजी यह बोलकर विदिशा से भोपाल के लिए निकले थे कि वह विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे। इस सूचना के बाद पुलिस ने अपनी घेराबंदी कर ली। सरकार के करीबियों ने भी साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी हालत में राघवजी को विधानसभा नहीं पहुंचने दे।

मोबाइल भी बंद
जैसे ही राघवजी को पता चला कि पुलिस भोपाल में उनकी गिरफ्तारी की तैयारी करके बैठी है,वह गायब हो गए। राघवजी की कार की लोकेशन पुलिस को सूखी सेवनिया तक मिलती रही। उसके बाद पुलिस को भी नहीं मालूम कि राघवजी किस तरफ गए हैं। उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। 

कांग्रेस ने किया पैदल मार्च
कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा के पहले दिन बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। विधानसभा पहुंचकर कांग्रेस विधायकों की ओर से एक आरोप पत्र विधानसभा सचिव को सौंपा गया। राघवजी के सीडी कांड ने कांग्रेस को काफी ऊर्जा दे दी है। कांग्रेस इस मुद्दे को भुना कर आगामी विधानसभा चुनाव में बेड़ा पार करना चाहती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top