"लड़कों से रिलेशन के शौकिन राघवजी" 

भोपाल। अप्राकृतिक कृत्य के आरोप लगाकर मध्य प्रदेश के मंत्री रहे राघवजी को कुर्सी से बेदखल करने में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार दांगी ने रविवार को दावा किया है कि राघवजी का किशोर लड़कों से संबंध बनाना शौक रहा है। यही नहीं, उनके महिलाओं व लड़कों से भी संबंध है।
अप्राकृतिक कृत्य किए जाने की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज कराने के बाद लापता हुआ राजकुमार दांगी रविवार को विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के आवास पर पत्रकारों के सामने आया। उसका आरोप है कि राघवजी ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिलाया था, राघवजी के बंगले पर काम करने वाले शेरसिंह चौहान के सहयोग से उसकी राघवजी से मुलाकात हुई।

राघवजी ने उसे शराब कम्पनी सोम डिस्टलरी में नौकरी लगवा दी। वह मंडीदीप से आना जाना करता था, वह राघवजी के घर जाता तो वह उससे हाथ पैर दबवाते, उसके बाद गुप्तांगों पर मालिश कराने लगे और अप्राकृतिक कृत्य भी किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि यही नहीं राघवजी के बंगले के दो कर्मचारियों शेर सिंह चौहान और सुरेश चौहान ने भी उसका शारीरिक शोषण किया और सभी उसे इसका खुलासा करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देते थे। युवक का दावा है कि राघवजी कई अन्य लोगों का भी इस तरह से शोषण करते हैं।

राजकुमार का आरोप है कि राघवजी उसे लगातार नौकरी का प्रलोभन देते रहे, इतना ही नहीं अपनी कारगुजारियों को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। यही कारण रहा कि वह चाहकर भी राघवजी के कारनामे उजागर नहीं कर पाया। लगभग साढे तीन साल तक यह सिलसिला चला। राजकुमार का आरोप है कि राघवजी उससे लगातार नई-नई लड़कियां लाने और दोस्ती कराने की बात कहते थे और भरोसा दिलाते थे कि जो काम कहोगे करा देंगे। वे अश्लील बातें भी करते थे और एसएमएस भी। इसके अलावा उनके कई महिलाओं व नए लड़कों से भी सम्बंध हैं। 

वे यह सब वर्षों से करते आ रहे हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम 15 साल पहले मिले होते तो बात कुछ और होती। वे मुझे राजकुमार नहीं राजकुमारी कहकर बुलाते थे, वे तो यहां तक कहते थे कि तुम मेरी धर्मपत्नी के सामान हो। राजकुमार का कहना है कि वह थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएगा और वह चिकित्सकीय परीक्षण के लिए तैयार है। उसका कहना है कि पहले शिवशंकर पटैरिया ने उससे एक पेन के जरिए ऑडियो सीडी बनवाई थी, फिर उसने वीडियो बनाने को कहा मगर उस पर भरोसा नहीं था इसलिए मना कर दिया। राजकुमार ने अपने साथी घनश्याम कुशवाहा के साथ मिलकर कई वीडियो सीडी बनाई है।

राजकुमार का कहना है कि वह थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अपने एक मित्र के घर चला गया था, क्योंकि उसे जान का खतरा था। पिता भुजबल सिंह द्वारा उसे मानसिक रोगी बताए जाने पर राजकुमार का कहना है कि उनसे थाने में शिकायत दबाव में कराई गई है। उसके साथ होने वाले अत्याचार से पूरा परिवार वाकिफ है।

राघवजी पार्टी से निष्कासित

इस बीच रविवार को बीजेपी ने राघवजी को छह साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया। पार्टी के नेता इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। भाजपा के पूर्व नेता एवं विदिशा जिला निवासी ही शिव शंकर पटेरिया ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में यह दावा करके कि उसने ही राघवजी की "करतूतों" की सीडी बनवाई हैं और इस तरह बाइस सीडी उसके पास है भाजपा की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हालाकि शाम को पटेरिया को परिणाम भुगतना पड़ा और उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षो के लिए निलंबित भी कर दिया गया। पटेरिया का दावा है कि उसने पार्टी से "गंदगी" दूर करने के लिए प्रमाण जुटाने के उद्देश्य से सीडी बनवाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top