फिक्सिंग में फंसेगी बड़ी मछलियां! 
मुंबई। 
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अब बड़ी मछलियों भी फंस सकती है। मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को पब्लिक से धोखाधड़ी के मामले में बीसीसीआई और इसके पदाधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए कहा है। 
स्थानीय मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर मरीन ड्राइव पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस सितंबर तक अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को सौंप देगी। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मकानी ने बीसीसीआई और अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि आईपीएल के सभी मैच फिक्स थे। आईपीएल टीमों के मालिक भी फिक्सिंग में शामिल थे। 
मकानी ने शिकायत में कहा कि परिस्थितियों से यह साफ होता है कि आईपीएल के क्रिकेट मैच स्पोट्रस इवेंट की तरह अरेंज नहीं हुए थे। गलत तरीके से अरबों डॉलर बनाने के लिए मैच आयोजित हुए थे। शिकायत में बीसीसीआई के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरूनाथ मयप्पन का नाम शामिल है। 
मुंबई पुलिस ने मयप्पन को सटेट्बाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे। वहीं श्रीनिवासन की जगह जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। माकन ने मांग की है कि श्रीनिवासन और मयप्पन के खिलाफ अगल से धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए। 
माकन ने शिकायत में 2012 की उस रिपोर्ट का जिक्र किया है जिसमें आईसीसी ने भ्रष्टाचार विरोधी कदमों के बारे में बताया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि मैच फिक्सिंग के लिए ही आईपीएल बनाया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top