मिशन नया बाड़मेर-जैसलमेर के पोस्टर का विमोचन
बाड़मेर
मिशन नया बाड़मेर-जैसलमेर के तहत दोनों जिलों के समग्र विकास हेतु चलाए जा रहे आन्दोलन के तहत आज एक सादे समारोह में मिषन नया बाड़मेर-जैसलमेर के पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया गया। मिषन के संयोजक जितेन्द्र सिंह सेतराऊ ने बताया कि विमोचन समारोह में डाॅ. डी.के. रामावत, डाॅ. बी.डी. तातेड़, एडवोकेट जेठमल जैन, कल्याण सिंह राठौड़, पुरूषोत्तम खत्री, टीकम जी सुखपाल, प्रीतम जैन, अभिमन्यु सिंह राठौड़ के द्वारा पोस्टर एवं पेम्पलेट का विधिवत विमोचन किया गया। सेतराऊ ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को भावी रणनीति समझाते हुए डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने कहा कि हमें इस मिषन को बाड़मेर- जैसलमेर नगरों से प्रारम्भ करते हुए गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक पहुंचाना है ताकि समग्र विकास में आम आदमी की भागीदारी हो सके। डाॅ. डी.के. रामावत ने इस मिषन के उद्देष्यों की सराहना करते हुए युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस अनूठे मिषन से जुड़ कर सीमान्त जिलों के समग्र विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। एडवोकेट जेठमल जैन ने दोनों जिला मुख्यालयों पर वार्डवार स्वयं सेवकों का चयन कर इस मिषन को आगे बढाने की बात कही। कल्याण सिंह राठौड़ ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि वे अनुषासित व समर्पित भाव से इस मिषन से जुड़कर सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। टीकम जी सुखपाल ने बताया कि इस मिषन का मूल उद्देष्य निःस्वार्थ भाव से राजनीति से दूर रहते हुए आम आदमी में दोनों जिलों के समग्र विकास की ललक जगानी है ताकि यह मिषन आम आदमी का मिषन बन सके। मिषन संयोजक सेतराऊ ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मिषन के आन्दोलन को पेमम्पलेट व पोस्टर के द्वारा जन-जन में जाग्रति लाने के लिए घर-घर तक पहंुचाया जाएगा तथा नगर के प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच स्वयंसेवी इच्छुक युवाओं को मिषन से जोड़ा जाएगा। इसी क्रम में दोनों जिलों के सभी गांवों से पांच-पांच कार्यकर्ताओं का चयन करते हुए मिषन की गतिविधियों को आम आदमी से रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने खुषी व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनूठे मिषन से प्रति दिन 50 से 100 युवा फेसबुक से जुड़ रहे हैं। कोर कमेटी सदस्य खेमीचन्द सोलंकी ने इस मिषन की कामयाबी हेतु 11वीं व 12वीं कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को मिषन के उद्देष्यों से परिचित कराने एवं उनकी भागीदारी सुनिष्चित करने का दायित्व उठाने की बात कही।
इस अवसर पर सुनिल अवस्थी, भुवनेष षर्मा, कैलाष गौड़, धनसिंह सेतराऊ, कमल सिंह दइया, प्रेम जीनगर, अतुल गिरि, गौरव अवस्थी, अकरम खान, संजय सोनी तथा प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें