रिफाइनरी हमारा हक, हम इसे लेकर रहेंगे- शिवसेना
बाड़मेर।
पचपदरा से वापस रिफाइनरी लीलाला लाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने व संघर्ष को लेकर शिवसेना भी संघर्ष में भागीदारी निभायेगी। ये बात शिवसेना जिला प्रमुख बसंत खत्री ने शिवसेना कार्यालय में आयोजित बैठक में कही।
उन्होनें कहा कि रिफाइनरी हमारा हक व अधिकार है। हमें इसे किसी को छीनने नहीं देंगे। खत्री ने बताया कि इसी कड़ी में गुरूवार को रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपेंगे। खत्री के अनुसार ज्ञापन में मुख्यमंत्री से रिफाइनरी को पुनः लीलाला लगाने की मांग की जायेगी। उन्होनें कहा कि रिफाइनरी लगर लीलाला में नहीं लगाई गई तो शिवसेना भी आंदोलन की राह अपनायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष हाकमसिंह भाटी, सचिव अशोक जैन व हीरगिरी गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर तुषार राजपुरोहित, शेरसिंह पडि़यार, हठेसिंह खारची, कपिल मालू सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें