हवन -पूजन के साथ ही नगर विकास न्याय कार्यालय नए भवन में स्थानान्तरित
जैसलमेर ,
हवन -पूजन के साथ ही नगर विकास न्यास का कार्यालय बुधवार को म्याजलार रोड़ स्थित सीएडी परिसर में नए भवन में स्थानान्तरित हो गया है। अतिथियों ने फीता काट कर नए भवन की विधिवत् शुरुआत की।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला कलक्टर एन.एन.मीना , जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी , बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली ,जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ,समाजसेवी रावताराम पंवार ,पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ,प्रधान मूलाराम चैधरी ने नये भवन का फीता काट कर कार्यालय भवन का शुभारम्भ किया एवं भवन का अवलोकन किया।
अतिथियों ने नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर एवं सचिव आर.डी.बारहठ को नए भवन के लिए बधाई दी एवं कहा कि नए भवन में नगर विकास न्यास के कार्यो का ओर अधिक सुचारु रुप से संचालन हो सकेगा एवं शहर के विकास में न्यास गतिविधियां उत्तरोतर बढ़ेगी।
समारोह के प्रारंभ में अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर एवं सचिव बारहठ ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। तंवर ने बताया कि जैसलमेर नगर विकास न्यास का गठन मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा 10 सितम्बर , 2009 को किया गया था। उसके बाद न्यास का कार्यालय कलेक्टेªट परिसर में संचालित था जिसमें भवन की कमी होने लगी थी। राज्य सरकार स्तर से प्रयास किए जाकर जिला प्रषासन के सहयोग से म्याजलार रोड़ पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सीएडी के कार्यालय में न्यास के लिए कार्यालय आवंटित किया गया।
उन्होंने बताया कि नए भवन में न्यास के कार्यालय के संचालन होने से विकास कार्यो में गति आएगी। समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा कार्यालय परिसर में सरेस ,नीम ,केषियासामा ,गुलमोहर ,केषर ,पीपल ,बड़ एवं शीसम के पौधे लगाए गये।
समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन एफ.आर.सोनी, ,उप अधीक्षक पुलिस शायरसिंह , समाजसेवी राणसिंह चैधरी ,मदनसिंह भाटी , दिनेषपालसिंह भाटी , हिम्मताराम चैधरी ,खटनखां ,मानसिंह देवड़ा ,जितेन्द्रसिंह सिसोदिया , सुखदेवसिंह भाटी , प्रेमसिंह भाटी , श्यामसिंह देवड़ा, प्रदीप राठौड़ ,सुमेरसिंह सौढ़ा , चन्द्रप्रकाष व्यास ,समाजसेविका श्रीमती सरस्वती छंगाणी , श्रीमती रामकंवर देवड़ा ,पार्षद श्रीमती शांतिदेवी , पूर्व पार्षद श्रीमती प्रेमलता चैहान , श्रीमती देवकीदेवी राठौड़ , वरिष्ठ इतिहासकार नंदकिषोर शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें