स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा
जिला कलक्टर मीना ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने के दिये निर्देष , गरिमामय ढंग से कार्यक्रमों का करें चयन
जैसलमेर , 17 जुलाई/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 15 अगस्त, 2013 को राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर एन.एल.मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजन व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ,अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन एफ.आर.सोनी के साथ ही वायुसेना ,आर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर गरिमामय ढंग से कार्यक्रमों का चयन किया जाएं। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नवीनता लायी जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि समारोह के संबंध में जो दायित्व उन्हें सोंपे गए हैं उनका जिम्मेदारी से निर्वहन करें एवं सभी कार्यक्रमों की रिर्हसल समय पर प्रारंभ करें।
उन्होंने जिला षिक्षाधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को निर्देष दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निजी विद्यालयों की भागीदारी सुनिष्चित करें। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन राष्ट्रीय पर्व के ओतप्रोत से संबंधित होने चाहिए। उन्होंने षिक्षाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्वाधीनता दिवस को प्रातः प्रभातफैरी का आयोजन करें। उन्होंने विद्यार्थियों की मुख्य समारोह में उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।
उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देष दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व में सबसे अधिक भूमिका नगरीय निकाय की रहती हैं इसलिए वे स्वाधीनता दिवस पर जो कार्य उन्हें सोंपे गए हैं उसे समय पर संपादित करें। उन्होंने इस पर्व पर सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की करवाने के निर्देष दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने इस पर्व पर क्रिकेट व बालीबाॅल मैंच कराने की भी आवष्यकता जताई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि 15 अगस्त को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इस परेड में पुलिस ,अरबन होमगार्ड ,बोर्डर होमगार्ड्स ,एन.सी.सी. जूनियर विंग ,गल्र्स गाईड्स द्वारा मार्चपास्ट की जाएगी। मुख्य समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। वहीं स्काउट्स बालचरों द्वारा पिरामिड का निर्माण किया जाएगा। समारोह में श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा समूह नृत्य पेष किया जाएगा।
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियों को अर्जित करने के उपलक्ष में मुख्य समारोह में प्रषंसा-पत्र प्रदान कर महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि प्रषंसा-पत्र के लिए प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में संबंधित विभाग अथवा संस्था के सक्षम अधिकारी की अनुषंषा के साथ 10 अगस्त ,2013 सायं 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय में आवष्यक रुप से प्रस्तुत कर दें।
उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह को ओर अधिक रौचक ढंग से मनाए जाने के लिए गठित की गई समितियों की जानकारी कराई एवं संयोजकों को निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर समिति की बैठक लेकर कार्यक्रमों को अंतिम रुप प्रदान करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें