महिलाओं पर अत्याचार के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर

बाड़मेर, 17 जुलाई। 
जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामलों पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने त्वरित कार्यवाही के निर्देष दिए हैं। ताकि पीडि़त को शीघ्र न्याय मिल सके। वह बुधवार को अपने कक्ष में इस संबंध में आयोजित जिला स्तरीय महिला सहायता समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे। 
इस मौके पर श्रीमती कौर ने महिलाओं पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटारे को कहा। उन्होंने बताया कि छः माह से अधिक ऐसे बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पेष करने की भी हिदायत दी। उन्होंने साथ ही अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ साथ त्वरित चालान के भी निर्देष दिए।
जिला प्रमुख ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में आरोपियों के अदालत में बरी हो जाने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया तथा ऐसे मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। 
जिला प्रमुख ने बताया कि बाड़मेर में महिलाओं पर अत्याचार के अधिक प्रकरणों के मद्ये नजर बाड़मेर में उनके निवारण के लिए पृथक से महिला थाना खुल चुका है। लेकिन यह षहर से दूर है। इसलिए इसे षहर के बीचों बीच खोला जाए ताकि महिलाओं को परेषानी न हो। साथ ही उन्होंने इसमें निरीक्षक स्तर के थाना प्रभारी लगाने की आवष्यकता जताई। उन्होंने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए। 
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में संवेदनशीलता के साथ निष्पक्ष रूप से जांच करवाने का आष्वासन दिया। समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोपाल बोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल तथा महिला व बाल विकास उपनिदेषक पारसराम विष्नोई, समिति सदस्य एडवोकेट धनराज जोषी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top