राजस्थानी युवक को बंदी बना पत्नी से रेप 
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ा स्थित कोलूपुरा गांव की एक दंपती के साथ मध्यप्रदेश के गुना जिले में दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात युवकों ने जिले के बमोरी थाना इलाके में पति को बंदी बना उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार राजस्थानी युवक और उसकी पत्नी वहां एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कर लौट रहे थे। बमोरी थाना इलाके के हमीरपुर गांव के वन क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों पर आए चार युवकों ने उनका रास्ता रोका और युवक को बंदी बना लिया। आरोपियों में से एक ने पति की मौजूदगी में महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। 
पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार ने आरोपी दुष्कर्म की शिकायत न करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीडित दंपति की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरणदर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top