डॉ. दीपक आचार्य ने प्रतापगढ़ पीआरओ का पदभार संभाला
प्रतापगढ़, 
राष्ट्रीय ख्याति के साहित्यकार एवं चिंतक, राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने बुधवार को प्रतापगढ़ के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रतापगढ़ के उपखण्ड अधिकारी मुकेश कलाल से कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ. आचार्य की गिनती प्रदेश के संजीदा, मानवीय संवेदनाओं से भरे-पूरे, सहज-सरल एवं निस्पृह स्वभाव के धनी, साफ-सुथरी छवि वाले धीर-गंभीर, हुनरमंद एवं बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न अग्रणी जनपसंपर्क अधिकारियों मंें की जाती है।
इससे पूर्व वे ढाई वर्ष तक जैसलमेर में पीआरओ के पद पर सेवारत थे। डॉ. आचार्य ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं उदयपुर में भी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य किया है। इसके साथ ही बाड़मेर पीआरओ का अतिरिक्त पदभार भी उनके पास रहा है। डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में लम्बी सेवाओं के दौरान उन्होंने वागड़ क्षेत्रा को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के सार्थक प्रयासों में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभायी है तथा वागड़ के कला-संस्कृति, साहित्य, इतिहास, व्यक्तित्वों पर खूब लेखन करते हुए प्रतिभाआंें को प्रोत्साहित किया है।

डॉ. दीपक आचार्य राजस्थान प्रदेश के उन चुनिंदा रचनाकारों में शामिल हैं जो अर्से से नियमित सृजनरत हैं तथा उनका लेखन समाज-जीवन और परिवेश के व्यापक फलकों पर छाया हुआ रहा है।

राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने बुधवार को प्रतापगढ़ में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त जिला कलक्टर तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top