सामुदायिक विकास पर विषेष ध्यान दिया जाएगा - अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर

जैसलमेर, 10 जुलाई
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर की अध्यक्षता में न्यास की आम बैठक बुघवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित हुई जिसमें न्यास के वित्तीय वर्ष 2013-14 के विभिन्न विकास कार्यो एवं बजट प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि न्यास सामुदायिक विकास कार्यो पर विषेष ध्यान देगी।
अध्यक्ष तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में न्यास के लिए विधि कार्यो को संपादन करने के लिए विधि सलाहकार की नियुक्ति , जेठवाई रोड़ के भूखण्ड की प्लानिंग तैयार कर निलामी करने , जोधपुर एवं सम रोड़ पर स्थित दोनों होटल काॅम्पलेक्स का नामकरण करने , पाक विस्थापितों के लिए माॅडल आवासीय काॅलोनी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं कई कार्यो का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में अध्यक्ष तंवर ने जोधपुर रोड़ के होटल काॅम्पलेक्स का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी सत्यदेव व्यास एवं सम रोड़ होटल काॅम्पलेक्स का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी जीवनलाल कोठारी के नाम से करने का सुझाव दिया एवं इसके लिए सभी ने सहमति जताई। इसके साथ ही न्यास द्वारा प्रस्तावित की गई आवासीय काॅलोनी का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी सागरमल गोपा तथा सरकारी काॅलौनी का नामकरण स्वतंत्रता सैनानी आत्माराम गर्ग के नाम करने पर चर्चा की गई एवं सभी ने इसकी सहमति प्रदान की गई।
अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि नगर विकास न्यास विभिन्न समाजों के शमषानघाट एवं कब्रिस्तान के विकास कार्यो के जीर्णोद्वार के लिए लगभग 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार शहर में सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए एक करोड़ , गड़सीसर आगोर एवं वृक्षारोपण पट्टी में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण करने , आगोर की सफाई एवं तारबंदी कराने के लिए भी लगभग 50 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर स्थापना दिवस के आयोजन एवं उसमे कवि सम्मेलन करवाने के लिए भी 10 लाख का प्रावधान किया गया है।
न्यास के सचिव आर.डी.बारहठ ने बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं का रखा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विभिन्न विकास कार्यो के लिए 51 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
बैठक में होटल काॅम्पलेक्स योजना एवं अन्य विकास कार्यो की पूर्व स्वीकृतियों का अनुमोदन किया गया। बैठक में कार्यालय उपयोग के लिए क्रय की जाने वाली सामग्री पर भी चर्चा की गई एवं उसका अनुमोदन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ नगर नियोजक आर.के.पारिक ने मास्टर प्लान के अनुरुप विकास कार्यो को कराने एवं जिस उपयोग के लिए भूमि आरक्षित की गई हैं उसी उपयोगार्थ भूमि आवंटित करने की सलाह दी।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत जी.आर.पटेल , उप अधीक्षक पुलिस शायरसिंह , अधिषाषी अभियंता जलदाय आर.के.शर्मा , विद्युत एच.एम.चारण, सहायक नगर नियोजक अनिल बैरवा ,सहायक अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. मोहम्मद यासीन ,सहायक अभियंता नगरपरिषद जयसिंह परिहार , सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम , वन विभाग के रैंजर गुप्ता के साथ ही न्यास अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top