बाड़मेर छेडछाड का मुकदमा दर्ज
बाड़मेर
महिला पुलिस थाना में प्रार्थी ने मुलजिम चन्द्रवीर निवासी रायकालोनी बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी ने मुलजिम चन्द्रवीर निवासी रायकालोनी बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पोती का रास्ता रोककर छेडछाड करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
वही दूसरी तरफ प्रार्थीया पपुदेवी पत्नि भोमाराम जाट नि. मायलो की ढ़ाणी ने मुलजिम चुतराराम पुत्र रूपाराम जाट नि. मायलो की ढ़ाणी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह दिवानदास पुत्र जवाहरदान चारण नि. गुमाने का तला ने मुलजिम शंकराराम पुत्र केवाराम मेगवाल नि. कलरो का तला वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में कब्जा करने की नियत से झूपा व पानी की टांकली बनाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें