शोध पर ज्यादा खर्च की जरूरत: प्रणब
जयपुर।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोध एवं विकास पर चीन,ब्रिटेन और इजरायल से काफी कम सकल घरेलु उत्पाद का 0.9 प्रतिशत खर्च करने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर आविष्कार के लिए शोध पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत है। भारत को आविष्कार को मुख्य ध्येय बनाना चाहिए।
मुखर्जी ने कहा कि भारत अपने सकल घरेलु उत्पाद का 0.9 प्रतिशत ही शोध एवं विकास प्रक्रिया पर खर्च करता है जो चीन. ब्रिटेन और इजरायल से काफी कम है। उन्होेंने कहा कि हमें बड़े पैमाने पर आविष्कार के लिए शोध पर ज्यादा खर्च बढ़ाने की जरूरत है। शोध और विकास पर निजी क्षेत्र के एक चौथाई योगदान को कम बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जापान,अमरीका एवं दक्षिण कोरिया के बराबर भारत के निजी क्षेत्र को भी अपना हिस्सा बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थान और शोध केन्द्र आविष्कार के लिए उत्तम स्थान है लेकिन प्रतिभा की कमी से इनका फल नहीं मिल रहा । हमारी कार्य प्रणाली में प्रतिभा को महत्व नहीं दिया जाता इसे रोकना होगा ताकि प्रतिभा का पलायन नहीं हो सके। इसी तरह विदेशों में शोध और अध्यापन के क्षेत्र में बड़े पदों पर बैठे लोगों को देश में आकर योगदान के लिए प्रोत्साहित करना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें