बाड़मेर में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
बाड़मेर।
जिला कारागृह मे जेल में बंद एक कैदी ने नुकीली वस्तु से हाथों की कलाईयां व पैर की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसी बीच कैदियों की सूचना पर संतरी ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में कोतवाली में कैदी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कैदी गौतम चंद खटीक पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह अवसाद मे था। कैदियों ने बताया कि गौतम चंद ने स्टील के चम्मच को पहले पत्थर से घिसकर नुकीला बनाया। इसके बाद शौचालय में जाकर चम्मच से नसें काटने का प्रयास किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें