वसुंधरा ने सामान्य नेताओं से जाना-कहां खड़े हैं हम
बाड़मेर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधराराजे बुधवार को धोरीमन्ना जाने से पहले सर्किट हाउस में चुनींदा नेताओं से मिलीं। इनमें संगठन स्तर के नेताओं के अलावा कुछ सामान्य कार्यकता भी हैं। इसी वजह से यह मुलाकात महत्वपूर्ण होने के साथ चर्चा का विषय भी बन गई है। वसुंधरा ने इन नेताओं को आधा घंटे से ज्यादा समय दिया। सुंधरा से मुलाकात के लिए बुधवार को सर्किट हाउस में भाजपा के कई नेताओं की भीड़ जमा थी। हर नेता वसुंधरा को अपना फीडबेक देने की फिराक में था। कोई अपनी राजनीतिक शक्ति बताने तो कोई विधानसभा में प्रभाव बताने के जुगाड़ में लगा रहा। इसी बीच वसुंधरा ने ऐसे नेताओं को बुलवा लिया जिनको खुद को यह विश्वास नहीं था कि वसुंधरा उनसे अलग से मिलेंगी। सूत्रों के अनुसार वसुंधरा ने चर्चा में विधानसभा चुनाव में भाजपा को एकजुट करने पर ज्यादा जोर देने के साथ यह पता लगाया कि गुटबाजी किस स्तर पर है। यात्रा से पहले जिले में आए प्रभारियों की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भी वसुंधरा ने नेताओं से फीडबैक लिया। संगठन को मजबूती कैसे दी जाए इस पर चर्चा की।
जो नेता वार्ता में शामिल किए गए उनमें यात्रा संयोजक रतनलाल बोहरा, सह संयोजक रामसिंह बोथिया व रोचोमल सिंधी, जिला महामंत्री वीरसिंह भाटी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, स्वरूपसिंह खारा, एडवोकेट अमृतलाल जैन व रणवीरसिंह भादू थे। वसुंधरा ने उद्यमी तनसिंह चौहान से भी करीब पंद्रह मिनट तक चर्चा की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें