निर्मल भारत अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित-नरेन्दकुमार
बाडमेर
सिणधरी ब्लाक के बेरीवाला तला पंचायत मंें तेरह सौ से अघिक घरो में सिर्फ तीन शौचालय ही निर्मित थे। उसमें भी एक का ही नियमित उपयोग होता था। लोग खुले में षोच जाते थे जिसके कारण वर्षा के दिनो गंदगी एंव मच्छरो की भरमार के चलते गाव म स्वच्छता के अभाव के चलते उल्टी-दस्त एंव पेट की बीमारियो आम रहती थी। जिला परिषद द्वारा पंचायत को निर्मल भारत अभियान से जोडने एंवम केयर्न एनर्जी एंवम महानरेगा की मदद से गांव में शोचालय के साथ स्नानघर के निर्माण में ग्राम पंचायत जिले में रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है।
ये बात डीएफपी बाडमेर द्वारा आयोजित निर्मल भारत अभियान प्रचार कार्यक्रम के दौरान आपसी चर्चा में ग्रामीणो एंवम संरपच खेताराम चैधरी ने बताया कि शौचालय एंव स्नानघर निर्माण कार्य से पूर्व पूरे गांव की मीटिग लेकर उनकी सहभागिता से कार्य शुरू किया गया। आज कम पैसो के बावजूद अनेक ग्रामीणो ने स्ंवय मजदूरी करके तथा घर का पैसा लगाकर टाईल्सो के साथ बेहतरीन शौचालय एंवम स्नानघरो का निर्माण किया है। वहीं दौ सौ घरो में शोचालय एंवम स्नानघर बनकर तैयार हो गये है। साथ ही डेढ सौ घरो में कार्य प्रगति पर है। ग्राम पंचायत का प्रयास है कि आने वाले छः महीनो में दूर-दराज एंवम रेगिस्तानी क्षेत्र होने के बावजूद सभी घरो में यह सुविघा शुरू करने के प्रयास का ग्रामीणो के सहयोग से अमली जामा पहनाया जायेगा। 
गंाव की महिलाओ श्रीमति देवी. कमला. पन्नू इत्यादि ने घूघट की ओट से बताया कि हम लोग पहले स्नान करने के लिये चारपाई. पर्दो इत्यादि का सहारा लेती थी एंव निपटने के लिये अन्धेरे में जाना पडता था । देरी से उठने एंव बीमारी के दौरान स्थिति ओर खराब हो जाती थी। यह योजना हमारे लिये वरदान साबित हुयी है । अब हम भी शहरी महिलाओ की तरह जीवन का हर सुख ले रही है । 
डीएफपी द्वारा निर्मल भारत अभियान के तहत दस गांवो में विषेष प्रचार अभियान चलाया गया जिसमें चलचित्र प्रदर्षन.मोखिक वार्ता.विचार गोष्ठीयो एंव प्रतियोगिताओ के माध्यम से ग्रामीणो को स्वच्छता से रहने से अनेक बीमारियो से निजात मिलने के साथ बीमारियो पर होने वाले खर्चो एंवम परेषानीयो से भी मुक्ति मिल जायेगी । 
डीएफपी बाडमेर द्वारा 
सीमावर्ती हेमावास में आयोजित प्रचार कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के एम0सी0रेगर.डा0प्रदीप पगारिया.सामाजिक कार्यकर्ता सवाईसिंह.मोहम्मद हनीफ ने बताया कि ग्रामीणोक्षेत्र में नब्बे प्रतिषत बीमारियो गंदगी के कारण होती है गांवो में गंदे पानी के भराव को रोकने एंवम अपने घर के साथ-साथ मौहल्लंे एंवम गांव में भी स्वच्छता रहे ऐसे प्रयास सभी को मिल कर करने की अपील की । इस अवसर पर कार्यालय द्वारा मोखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विजेता दस प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top