बाडमेर में दो नये पुलिस थाने स्वीकृत
बाडमेर, 23 जुलाई।
माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2013-14 के बिन्दु संख्या 242 की क्रियान्विति के क्रम में जिले में दो नये पुलिस थाने स्वीकृत किये जाने की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक बारहट राहुल मनहरदान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2013-14 के बिन्दु संख्या 242 की क्रियान्विति के क्रम में राजस्थान सरकार गृह (ग्रुप-2) विभाग जयपुर के पत्र क्रमांक प 27 (क) (8) गृह-2/2013 दिनांक 17-4-2013 व 3-7-2013 एवं अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस (पुनर्गठन) राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक ए 21 (7) पुनर्गठन/बजट घोषणा/2013/796 दिनांक 24-4-2013 के द्वारा जिला बाडमेर में नया पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण वृत सर्किल बाडमेर तथा नया पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल रावली नाडी वृत सर्किल गुडामालानी स्वीकृत किये जाने की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि नव सृजित पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण बाडमेर मुख्यालय पर तथा नव सृजित पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल रावली नाडी गांव रावली नाडी में प्रभावी होगा जिसकी अधिकारिता क्षेत्र में आने वाले गांवों के थाना/ सर्किल/ मुख्यालय/ उपखण्ड मुख्यालय निर्धारित किये गये है। नवसृजित पुलिस थानों की नफरी एक उप निरीक्षक पुलिस, 6 सहायक उप निरीक्षक पुलिस, 5 हैड कानिस्टेबल, 31 कानिस्टेबल, 2 कानिस्टेबल ड्राईवर स्वीकृत की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें