सणपा तथा खंरटिया पंचायतें सिणधरी तहसील में सम्मिलित
बाड़मेर 18 जुलाई। जिले की दो पंचायतों सणपा मानजी व खंरटिया को बायतु से नवसृजित सिणधरी तहसील में षामिल किया गया है।जिला कलेक्टर भानुप्रकाष एटूरू के अनुसार राजस्व (ग्रुप-1) विभाग, राजस्थान जयपुर की अधिसूचना क्रमांक:प. 9 (114) राज/ ग्रुप-1/2012 दिनांक 1.07.2013 के अनुसार जिला बाड़मेर तहसील बायतु में सम्मिलित ग्राम पंचायत सणपा मानजी एणं खंरटिया को कम कर तहसील सिणधरी में सम्मिलित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत सणपा मानजी एवं खंरटिया को तहसील बायतु में से कम करने तथा तहसील सिणधरी में सम्मिलित करने क पष्चात तहसील बायतु में 22 एवं तहसील सिणधरी के 22 पंचायतें हो जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top