पदाधिकारी बूथलेवल एजेण्ट की करें नियुक्ति 
जैसलमेर , 18 जुलाई । 
जोधपुर संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा ने कहा कि निर्वाचन विभाग मतदाता सूचियों को साफ सुथरी एवं त्रुटि रहित बनाने के लिये विषेष जोर दे रहा है। उन्होंने इस संबध में ईआरओ को निर्देष दिये कि वे आगामी विधानसभा आम चुनाव -2013 को ध्यान में रखते हुए जिले में त्रुटि रहित मतदाता सूची को तैयार करें।
संभागीय आयुक्त गेरा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा चुनाव संबधित गतिविधियों एवं मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिये पार्टी पदाधिकारियों एवं ईआरओ के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) मानाराम पटेल , इण्डियन नेषनल कांगेस पार्टी के पदाधिकारी शंकरलाल माली , भारतीय जनता पार्टी के स्वरूपसिंह राठौड एवं भगवानदास गोपा , बहुजन समाज पार्टी के बलवीरसिंह पूनिया उपस्थित थे ।
21 जुलाई को भी होगा विषेष अभियान
संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा विषेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम 30 अगस्त तक बढा दिया गया है। वहीं 21 जुलाई (रविवार) को भी विषेष अभियान की तिथि रखी गई है। इस तिथि को बूथलेवल अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं .6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नये मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे वहीं जो मतदाता यहां नहीं है एवं अन्य जगह स्थानान्तरित हो गये है उनके लिये प्रपत्र 07 में आवेदन प्राप्त करेंगे।
शत-प्रतिषत मतदाताओं के हो फोटो पहचान-पत्र
संभागीय आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन विभाग की मंषा है कि इस बार शत प्रतिषत फोटोयुक्त मतदाता सूची बने , तथा मतदाता सूची में जनसंख्या अनुपात के अनुसार अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोडे तथा जिन मतदान केन्द्रो पर लिंगानुपात कम है वहां पर अधिकाधिक महिला मतदाताओं के नाम जोडे जाने के विषेष प्रयास कर आवेदन पत्र भरवाये जावें ।
बूथ लेवल एजेन्ट की करें नियुक्ति
गेरा ने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे निर्वाचन विभाग के निर्देषों की अनुपालना में प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल एजेण्ट की नियुक्ति कर उसके नाम , मोबाईल नम्बर , की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी , ईआरओ को उपलब्घ करावें। साथ ही यह भी निर्देष दिये कि बूथलेवल एजेण्ट उसी मतदान केन्द्र का मतदाता होना चाहिये। उन्होंने यह भी अपेक्षा कि बूथलेवल एजेण्ट को पाबंद करावें कि वे बूथलेवल अधिकारी को त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में इस विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरा सहयोग करें।
मतदाता सूची में नाम हटाने एवं जोड़ने की सही हो कार्यवाही
उन्होने ईआरओ को निर्देष दिये कि वे बूथ लेवल अधिकारियों को पाबंद करें कि पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मे जुडने से वंचित नहीं रहे वहीं जो मतदाता यहां से स्थानान्तरित होकर चले गये या उनकी मृत्यु हो गई हो तो ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिये कार्यवाही आवष्यक रूप से करें।
पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी करें माॅनेटरिंग
संभागीय आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ईआरओ को निर्देष दिये कि वे मतदाता सूची अपडेट करने के मामले में माईक्रो लेवल एवं बूथ लेवल तक इसकी मोनिटरिंग करें। इसके साथ ही मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के फोटो नहीं है उनके फोटो प्राप्त कर शत प्रतिषत फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जावे। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के नाम अधिक या कम हटाये या जोडे जाते हैं या जनसंख्या/लिंगानुपात की तुलना में अधिक अथवा कम हो तो उसका स्पष्ट रूप से कारण दर्षावें ।
पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति की दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बैठक में संभागीय आयुक्त को जिले में चलाये जा रहे मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
इन्होंने दिए सुझाव
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी बलवीरसिंह पूनिया ने बताया कि नहरी क्षेत्र के कुद मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा अधिक मतदाताओं के नाम हटाये गये है , जो निर्वाचन नियमों के तहत सही नहीं है । इस संबध में सभागीय आयुक्त हेमंत गेरा ने ईआरओ को निर्देष दिये कि वे इन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची से हटाये गये नामों का पूरा सत्यापन करें एवं गलत हो तो उसकी कार्यवाही सही रूप कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोडने की कार्यवाही करें ।
ये थे उपस्थित
बैठक में ईआरओ जैसलमेर गजेन्द्रसिंह चारण , पोकरण चांदमल वर्मा के साथ ही तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह , पोकरण बद्रीनारायण विष्नोई , भणियाणा पुखराज भार्गव , फतेहगढ धर्मदास गौरी उपस्थित थे एवं उन्होने मतदाता सूची के संबध में किये गये कार्यो के बारे में विस्तार जानकारी दी ।

संभागीय आयुक्त गेरा ने मतदाता सूची विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

जैसलमेर , 18 जुलाई / संभागीय आयुक्त जोधपुर हेमंत गेरा ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ईआरओं के साथ बैठक लेकर जिले में चलाये जा रहे मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने ईआरओ को निर्देष दिये कि वे निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार मतदाता सूचियों का त्रुटि रहित तैयार करने की कार्यवाही गंभीरता से करें।
संभागीय आयुक्त गेरा ने इआरओ को निर्देष दिये कि वे विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची से संबधित दावे एवं आपतियों को 21 जुलाई तक प्राप्त करें एवं इसके निस्तारण की कार्यवाही 02 अगस्त तक आवष्यक रूप से कर मतदाता सूचियों का मुद्रण 26 अगस्त तक आवष्यक रूप से करावें ।
संभागीय आयुक्त ने ईआरओ को निर्देष दिये कि वे बूथ लेवल अधिकारियों , पटवारियों , ग्राम सेवकों ,बूथ लेवल एजेण्टों के माध्यम से निर्वाचन विभाग द्वारा प्रारंभ की वोटर हैल्प लाईन सेवा एवं विभाग की एस.एम.एस. सेवा का ग्राम स्तर तक अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि मतदाता इन सेवाओं का उपयोग करें एवं मतदाता सूची संबधि जानकारी प्राप्त कर सके ं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बैठक में बताया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर में कुल एक लाख 83 हजार 634 पहचान पत्र धारी मतदाता है वहीं पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 55 हजार 382 मतदाता पहचान पत्र धारी है । उन्होने बताया कि जिले में शत प्रतिषत पहचान पत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे है । उन्होने बताया कि मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान विषेष तिथि को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर प्रभावी निरीक्षण किया गया ।

जिला स्तर पर वोटर हेल्पलाईन सेवा का 17 लोगों ने किया उपयोग
जैसलमेर , 18 जुलाई/ निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बताया कि जिला स्तर पर प्रारंभ की गई वोटर हैल्पलाईन सेवा का गुरुवार तक 17 लोगों ने उपयोग कर मतदाता सूची के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता जिला स्तर पर प्रारंभ की गई वोटर हैल्पलाईन सेवा दूरभाष संख्या 02992- 251540 (निर्वाचन अनुभाग कलैक्ट्रेट कैैम्पस जैसलमेर) पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह वोटर हैल्प लाईन प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक कार्यषील है।
प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी इस वोटर हैल्प लाईन में विभागीय वेवबसाईट ूूूण्बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पर दर्ज षिकायतों बपजप्रमद ेमतअपबमे के माध्यम से संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के अकाउण्ट में स्थानान्तरित किया जावेगा, जिससे प्राप्त षिकायतों का निस्तारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा किया जावेगा। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटाने, संषोधन के आवेदन आॅनलाईन दर्ज कराने की पद्वति के बारे में आम नागरिक को सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top