रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से राजस्थान में जनता के पैसों से- वसुन्धरा राजे
बायतु
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, महिला अत्याचार और सड़क जैसे मुíों के साथ-साथ रिफाइनरी को लेकर भी सरकार पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिफाइनरी लगे ये खुशी की बात है, लेकिन दूसरे प्रदेशों में रिफाइनरी केन्द्र के पैसों से लगे और हमारे प्रदेश में जनता के पैसों से यह राजस्थान के साथ सरासर अन्याय है। रिफाइनरी में हमारी जमीन, हमारा पैसा और बाहर की कम्पनी का शेयर, फिर राजस्थान को क्या मिला? राजे ने रिफाइनरी की आड में हुए जमीनों के धंधे को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किया कि रिफाइनरी की घोषणा से पहले उन्होंने जमीन का इंतजाम क्यों नहीं किया। पहले लीलाला में जमीनों के घोटाले किये फिर पचदरा में। सरकार के इशारों पर जमकर पैसा बनाया गया। एससी के उन लोगों के नाम जमीने खरीदी गर्इ, जिन्हें पता तक नहीं। राजे बाड़मेर के बायतु विधानसभा सभा को सम्बोधित कर रही थी।
बाड़मेर में सुराज संकल्प यात्रा के तहत बायतु में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। साथ ही जनता से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य को लूटने में लगी हुई है। स्कूलें क्रमोन्नत हो रही है, लेकिन शिक्षक नहीं है। स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे परेशान होकर तालाबंदी कर रहे है, लेकिन सरकार के मुख्यिा खामौश है। गहलोत घोषणाओं पर घोषणाएं कर वाह-वाही लूटने में लगे है, लेकिन धरातल पर योजनाओं का कोई अस्तित्व ही नहीं है। ऐसे में सरकार केवल थोथी घोषणाएं ही कर सकती है। बाड़मेर जिले में आज भी पानी, शिक्षा और चिकित्सा की कमी है। गांवों में लोग पानी के लिए आज भी तड़प रहे है, लेकिन कांग्रेस सरकार लोगों को पानी पीलाने में विफल साबित हुई है। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में बात करे तो अस्पतालों में नि:शुल्क दवा की बात की जाती है, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं है तो निशुल्क दवा कौन देगा।
इतने लोन में रिफाइनरी खुद की हो जाती
वहीं सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन का पहला पड़ाव बायतु मुख्यालय पर आयोजित हुआ। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों पर घोटाले करने में लगी है। बाड़मेर रिफाइनरी के नाम कई घोटाले किए। पहल लीलाला में रिफाइनरी की घोषणा की और बाद में पचपदरा में। दोनों जगह जमीनों के घोटाले कर करोड़ रुपए एठे है। इतना ही नहीं राजे ने कहा कि रिफाइनरी के नाम राज्य को लूटा जा रहा है। रिफाइनरी राजस्थान की है, जमीन राजस्थान की है, तेल राजस्थान का है, लेकिन रिफाइनरी का मालिक और कोई है। राज्य सरकार ने करोड़ों हजार रुपए रिफाइनरी के लिए बिना ब्याज लोन दिया है। ऐसे में इतने पैसे में रिफाइनरी खुद की हो जाती। लेकिन सरकार राज्य को लूटने में लगी हुई है। बायतु सभा में सबसे अहम बात यह रही कि जिले में आयोजित सभी सभाओं के मुकाबले बायतु की सभा में महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ रही। बायतु में वसुंधरा की सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही। सुबह से इंतजार कर रही भीड़ को जैसे ही वसुंधरा की झलक पड़ी तो स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच राजे ने मंच पर पहुंच लोगों की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिभावन किया। लोगों ने जमकर तालिया बजाई और राजे का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। राजे ने सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बायतु को मीठा पानी देने के लिए मेरी सरकार के कार्यकाल में योजना बनाई गई थी, लेकिन आज पांच साल भी बायतु क्षेत्र मीठे पानी से प्यासा है। कांग्रेस सरकार केवल योजनाएं बना सकती है, लेकिन उनको क्रियांवित नहीं कर सकती।
वसुंधरा राजे सिंधिया के चौहटन से बायतु प्रस्थान के दौरान कई जगह स्वागत हुए। राजे ने चौहटन के बाद दोपहर बारह बजे तारातरा मठ पहुंच मोहनपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद निंबड़ी माता के दर्शन किए। साथ ही राजे के स्वागत के लिए पूरे रास्ते जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा रही। इसके बाद बाड़मेर में भी स्वागत हुआ। उत्तरलाई, कवास, माडपुरा, निंबाणियों की ढाणी में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने राजे का जबरदस्त स्वागत किया।
बायतु में आयोजित सभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। राजे के अलावा सभा को पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, सत्यपाल मलिक, अर्जुन मेघवाल, औंकारसिंह लखावत, भूपेंद्र यादव, केलाश चौधरी, बालाराम मोढ़ ने भी संबोधित किया।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें