निष्पक्ष और बेहतर चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : संभागीय आयुक्त
बाडमेर, 18 जुलाई।
संभागीय आयुक्त हेमन्त गैरा ने अधिकारियों से कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसकर तैयार हो जाएं और अपने-अपने दायित्वों को ठीक से समझकर निष्ठा से उनका निर्वाह करें।
वह गुरूवार को निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय निष्पक्ष और बेहतर चुनाव कार्य कराना प्रषासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य होता है और इसके लिए जरूरी है कि चुनाव कार्य से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी पूरे समर्पण के साथ कार्य करें। आवष्यकता इस बात की है कि हम चुनाव कार्य के महत्व को समझें और इसे अपना कर्तव्य समझकर पूरा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार प्रत्येक कार्य को अंजाम दें और यदि कही दिक्कत आती हैै तो तत्काल मार्गदर्षन लेकर कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार के विलंब और लापरवाही की गुंजाइष नहीं है, इसलिए अधिकारी प्राथमिकता से इस कार्य को करंे। उन्होंने बताया कि ईवीएम मषीनों की प्रथम स्तरीय जांच इंजीनियरों द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वीप की प्रचार-प्रसार योजना को भी गंभीरता से लें और यह सुनिष्चित करें कि युवाओं व महिलाओं का षत-प्रतिषत पंजीयन मतदाता सूचियों में हो। इसके लिए जनमानस में एक माहौल का निर्माण किया जाना जरूरी है। उन्होंने युवा मतदाताओं को षत-प्रतिषत वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए स्कूल व कालेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए।
संभागीय आयुक्त ने स्कूल व महाविद्यालयों में प्राचार्यों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत नोटिस देकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवाओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने को कहा। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार के लिए महिला मतदाताओं के नाम भी जुड़वाने को कहा। उन्होंने बी.एल.ओ को घर-घर जाकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की हिदायत की। उन्होंने 30 अगस्त तक मतदाता पहचान पत्र में त्रुटिया ठीक करवाने को कहा।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी भानूप्रकाष एटूरू ने जिले में निर्वाचन कार्य की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित समेत निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें