सुराज संकल्प यात्रा के तहत धोरीमन्ना में सभाए आयोजित, बीस हजार के करीब जनता पहुची
बाड़मेर.
बाड़मेर में सुराज संकल्प यात्रा के सातवे चरण बाड़मेर में दूसरे दिन तीसरा पड़ाव गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना में आयोजित हुआ। करीब बीस हजार की तादाद में लोगों की भीड़ को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को लूट रही है। मुख्यमंत्री गहलोत बाड़मेर में किसानों की जमीन की खरीद फरोस्त में घोटाले पर घोटाले कर रहे है। गहलोत पर निशाना साधते हुए राजे ने कहा कि रिफाइनरी के नाम सबसे पहले लीलाला में घोषणा की गई, उसके बाद अब पचपदरा में। ऐसे में पचपदरा व लीलाला में जमीन के नाम गहलोत ने करोड़े के घोटाले किए है। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि वर्तमना सरकार किसानों को राहत दिलाने में विफल रही है। चाहे पानी की समस्या या फिर बिजली की, किसानों को आज भी न तो पानी मिल रहा है और न ही बिजली। राजे ने कहा कि नर्मदा नहर का उद्घाटन भाजपा सरकार के समय हुआ था, लेकिन उसके बाद पांच-छह साल बाद भी नर्मदा का नीर आगे नहीं बढ़ पाया है। सभा के दौरान वसुंधरा ने जब गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में विकास का जिक्र किया तो लोगों ने तालियां बजाई।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जनता शासन को खजाने की चाबी देती है, लेकिन राजस्थान की सरकार ने खजाने को अपना ही समझ लिया है। राज्य में कहीं पर भी सब कुछ सही नहीं है। पांच साल के पांच बजट में गहलोत ने करीब 4 लाख युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा की मगर अब तक महज 65 हजार को नौकरी दी। हर तरफ घोटाले ही घोटाले हो रहे है लेकिन कोई नेता घोटालों में अंदर नहीं जा रहा है।
धोरीमन्ना में आयोजित हुई सभा को कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह जसोल, औंकारसिंह लखावत, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल, भाजपा नेता लाधुराम विश्नोई सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। धोरीमन्ना में सभा में भी हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सभा से पूर्व वसुंधरा राजे का बाड़मेर से धोरीमन्ना तक जगह-जगह स्वागत किया गया। जगह-जगह खड़ी हजारों की भीड़ ने कहीं माला तो कहीं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। उण्डखा, डूगेरों का तला, सनावड़ा, जाखड़ों की ढाणी, बाछड़ाऊ सहित कई जगहों पर भारी भीड़ में राजे के प्रति उत्साह नजर आया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें