रिफाइनरी के लिए संघर्ष जारी रहेगा: कर्नल
बाड़मेर.
बाड़मेर के लीलाला में रिफाइनरी लगाए जाने की मांग को लेकर रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मंगलवार से शुरू हुआ धरना बुधवार को भी जारी रहा। बायतु क्षेत्र के लीलाला में प्रस्तावित रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट किए जाने के बाद जनता में जबरदस्त आक्रोश है और लोग सड़कों पर उतर आए है। सरहदी बाड़मेर जिले के लोगों की मांग है कि रिफाइनरी को किसी भी सूरत में पचपदरा नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें चाहे जान ही क्यों देनी पड़े। बुधवार को धरना स्थल पर बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी भी पहुंचे और धरनाथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के लिए हमें लंबा संघर्ष लडऩा होगा। इसके लिए पूरे जिले के लोगों का सहयोग जरूरी है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पहले रिफाइनरी को लीलाला में लगाने के वायदे किए और जब लगाने का मौका आया तो बायतु के लिए लोगों के साथ पीठ में छुरी घौंपकर रिफाइनरी को पचपदरा में शिफ्ट किए जाने की घोषणा कर दी। यह एक तरह से साजिश के तहत गैम खेला गया है, हमें इसके लिए संघर्ष करना होगा। धरने पर बुधवार को काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की। धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रिफाइनरी को लीलाला में लगाए जाने की मांग की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें