नागौर में 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म 

नागौर। जिला मुख्यालय स्थित बड़ली रोड पर एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात घटना के बाद पीडिता बच्ची को राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उपचार कर भर्ती कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी।
पीडिता के पिता को घटना की जानकारी मिलने पर वह मंगलवार को अजमेर से राजकीय चिकित्सालय पहुंचा। जहां उसने बच्ची से घटना की जानकारी लेना चाही लेकिन वह डरी व सहमी होने से उसने जुबां नहीं खोली। मंगलवार देर शाम पिता को आपबीती बताई जिस पर उसने पुलिस को दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए मामला दर्ज कराया। 
पुलिस के अनुसार पीडिता का पिता मूलत: पश्चिम बंगाल निवासी है और हाल अजमेर मे रह रहा है। पेशे से वह भीख मांग कर परिवार का पालन पोषण करता है। रमजान के महीने में चलते उसने तीन चार दिन पूर्व अजमेर से एक विकलांग युवक व ऑटो चालक के साथ बच्ची को नागौर भेजा। ताकि वे रमजान के महीने में मौमीनों से खैरात (भीख) मांग कर रूपए एकत्र कर सके। 
दोनों युवकों के साथ सोमवार रात मासूम बच्ची बड़ली रोड स्थित दरगाह के पास एक ऑटो में ही सो रही थी। इस दौरान दोनों युवक शराब के नशे में थे कि मौका पाकर पास ही सो रहे एक अन्य युवक ने बच्ची को हवश का शिकार बना लिया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर आसपास सो रहे लोगों ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। 
मंगलवार दिन मे बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। शाम को स्थिति में सुधार होने पर नागौर महिला थानाधिकारी दीप्ति गौरा ने पीडिता से पूछताछ की। वहीं कोतवाली थानाधिकारी नगाराम चौधरी के नेतृत्व में टीम ने पीडिता बच्ची के बताए हुलिए के मुताबिक व शिनाख्त के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है। कथित आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता के चलते पुलिस उप अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने जांच कार्रवाई को अंजाम दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top