ट्राई सीरीज के फाइनल में खेलेंगे धोनी!
पोर्ट ऑफ स्पेन।
ट्राई सीरीज के फाइनल में महेन्द्र सिंह धोनी खेल सकते हैं। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों टीमों के बीच फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच के दौरान धोनी चोटिल हो गए थे। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्होंने सीरीज में खेलने से मना कर दिया था। इसके चलते बीसीसीआई को अन्य मैचों के लिए कोहली को कप्तान बनाना पड़ा था। धोनी की जगह बल्लेबाज अंबाति रायडू को टीम में शामिल किया गया था।
धोनी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे इस कारण वह जमैका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विकेट कीपिंग भी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने विकेट कीपिंग की थी। वेस्ट इंडीज ने वह मैच एक विकेट से जीत लिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें