स्थापना दिवस पर निकाली वाहन रैली
बाड़मेर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को शहर में वाहन रैली निकाली गई। विवेकानंद सर्किल से रवाना हुई रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में केसरिया पताकाएं थाम रखी थी। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पीजी कॉलेज पहुंची। रैली में शामिल युवाओं ने वंदेमातरम, भारत माता की जय, एबीवीपी जिंदाबाद, छात्रशक्ति-राष्ट्र शक्ति के उद्घोष भी लगाए। संगठन के जिला सह संयोजक गजेंद्रसिंह खारा ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर जिले की विभिन्न इकाइयों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
इतिहास पर डाला प्रकाश
वाहन रैली पीजी कॉलेज पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। विभाग संगठन मंत्री राजेश गुर्जर ने कहा कि 9 जुलाई 1949 से लेकर अब तक राष्ट्र पर आई हर विकट परिस्थिति में विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता समाज हित के लिए खड़ा रहा है। जिला संयोजक नरपतराज मूंढ़, छात्रसंघ उपाध्यक्ष गोपालसिंह वीदावत, लोकेंद्रसिंह देवड़ा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
सभा में नगर मंत्री प्रेम बादलानी, कार्तिक डागा, दिनेशपालसिंह लखा, विजयसिंह खारा, मानवेंद्र कड़वासरा, श्रवणसिंह राजपुरोहित, राजेंद्रसिंह सिहार, देवेंद्रसिंह चितलवाना, मनोज दवे, अनवरसिंह बंधड़ा, भूरचंद जांगिड़, मोतीसिंह भाटी, तुषार राजपुरोहित, दिनेश खत्री, जालमसिंह बालेरा, शेरसिंह जसाई सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विद्यार्थी काल अनमोल
आर.के. पब्लिक स्कूल में 'स्टूडेंट-डे' पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सोहनराज परमार ने कहा कि जीवन में विद्यार्थी काल सबसे अनमोल समय होता है, इसमें विद्यार्थी को कॅरिअर और राष्ट्र निर्माण का कार्य करना चाहिए। पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, स्कूल प्रिंसीपल नीता मजूमदार, गोपालसिंह रावलोत व जसवंतसिंह ताणू ने भी विचार व्यक्त किए।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें