श्रीलंका को हराकर भारत फाइनल में 
पोर्ट ऑफ स्पेन। 
ट्राई सीरीज के अंतिम लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 
भारत की और से ने भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट व ईशांत शर्मा, अजय जडेजा ने दो -दो विकेट लिए। जबकि उमेश यादव व आर अश्विन को एक- एक विकेट मिला। भारत को इस जीत के साथ बोनस अंक भी मिला। ग्रप चरण में भारत 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। वही वेस्टइंडीज व श्रीलंका के 9-9 अंक रहे। लेकिन बेहतर रन औसत के आधार पर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई। जिसका कल भारत से फाइनल में मुकाबला होगा। 
इससे पहले बारिश के कराण डकवर्थ लुइस नियम के तहत श्रीलंका को 26 ओवरों में 178 रन का टारगेट दिया गया। टॉस हारकर पहले खलने उतरी भारतीय टीम की पारी के 29वें ओवर में बारिश आ गई। जिसके कारण लगभग 4 घंटे से ज्यादा का खेल बर्बाद हुआ। खेल रोके जाने के समय भारत ने 29 ओवरों में 3 विकेट पर 119 रन बनाए थे। उस समय रोहित शर्मा 48 और रैना 4 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन बारिश के कारण बर्बाद हुए समय की वजह से भारतीय पारी को समाप्त कर श्रीलंका को जीत के लिए 26 ओवरों में 178 रन का टारगेट दिया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top